अटल चौपाल को पुनः शुरू किया जाएगा : महेंद्र भट्ट
समाचार सच, देहरादून। भाजपा द्वारा ‘मेरा देश, मेरी माटी’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ नामक दो अभियानों का आयोजन किया जाने का निर्धारण किया गया है। यह अभियान राष्ट्रव्यापी है और शहीदों के सम्मान में किया जा रहा है। 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रदेश भर में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को व्यापक रूप में मनाया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी शहीदों के पवित्र आंगन और पावन धार्मिक स्थलों की मिट्टी को एकत्र किया जाएगा। यह यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी और जनसहभागिता के साथ दिल्ली तक निकाली जाएगी। इसके अलावा गांव-गांव में अमृत सरोवरों और ग्राम पंचायत के तालाबों के पास शहीदों और उपलब्धि वाले व्यक्तियों की शिलापठ लगाई जाएगी।
इस समय, भाजपा द्वारा पर्यवेक्षकों को नगर निगम, निकाय और सहकारिकता चुनावों के दृष्टिगत क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और सांसदों और प्रदेश के मंत्रियों के ग्रामीण प्रवास के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, अटल चौपाल को भी पुनः शुरू किया जाएगा।
यह अभियान भाजपा के लोगों को राष्ट्रीय भावना और राष्ट्रीय अभिवादन के साथ जोड़ने और उन्हें शहीदों के सम्मान में जुटाने का प्रयास है। भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्धारण किया है और जनता से भी इसमें सक्रिय सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440