हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड में ब्लैकबेरी का शोरूम जलकर राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार दोपहर हुए भीषण अग्निकांड में ब्लैकबेरी का शोरूम जलकर राख हो गया। शोरूम में फंसे कर्मियों को निकालने के बाद दमकल व पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सबकुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में टेड़ी पुलिया के पास ब्लैकबेरी कंपनी का शोरूम है। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। इससे पहले कि शोरूम में कार्यरत कर्मचारी कुछ समझ पाते, आग शोरूम में फैलने लगी। आनन-फानन में कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए और सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचते आग बुझाने के प्रयास में कर्मचारी अंदर ही फंसे रहघ् गये। दमकल व पुलिस कर्मियों ने शोरूम कर्मियों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल के करीब 6 व पुलिस के एक वाहन ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना माना जा रहा है। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी के अनुसार आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। इधर आग लगने के दौरान शोरूम के आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। सभी दुकानदार अपना सामान समेटने में जुट गए। इतना ही नहीं शोरूम के ऊपर से विद्युत तारें गुजर रही हैं। गनीमत रही कि आग की लपटें तेज होने से पहले ही विद्युतापूर्ति ठप कर दी गई थी। अन्यथा एक भीषण हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। वहीं शोरूम में आग लगने के दौरान सड़क में दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाईनें लग गई। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हाई-वे पर यातायात रोक दिया। इससे भी दमकल व पुलिस को आग पर काबू करने में काफी मदद मिली। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दे दी गई थी। लेकिन सूचना के करीब आधे घंटे बाद दमकल वाहन पहुंचने शुरू हुए। यदि दमकल वाहन समय से पहुंच जाते तो आग पर काफी पहले ही काबू पा लिया जाता। इधर दमकल कर्मियों के अनुसार शहर में अव्यवस्थित यातायात के चलते उन्हें घटनास्थल पहुंचने में समय लगा।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440