झपट्टा मार महिला का पर्स ले उड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में इन दिनों अपराधियों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके चलते अपराध नियंत्रण का दंभ भरने वाली पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। जिसके चलते अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और वह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि अब बदमाश कोतवाली के आस-पास मुख्य मार्ग में भी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। बीती रात स्कूटी सवार बदमाश ने रोडवेज स्टेशन से तिकोनिया की तरफ जा रही महिला के हाथ से पर्स लूट लिया और फरार हो गया। पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी दी गई है।

यह भी पढ़ें -   रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, होली की खुशियां बदली मातम में, बुझा घर का चिराग

पुलिस को सौंपी तहरीर में चर्च कंपाउंड निवासी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वह बीती रात अपनी दीदी साधना के साथ देहरादून से हल्द्वानी पहुंचा। रोडवेज स्टेशन से वह पैदल घर की तरफ जा रहे थे कि तभी नैनीताल रोड में स्कूटी सवार युवक ने उसकी दीदी के पर्स पर झपटा मारा काफी खींचतान में स्कूटी सवार उसकी दीदी साधना को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। इस बीच मौका पाकर स्कूटी सवार बदमाश पर्स लूटकर फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि उसके पर्स में आठ हजार की नगदी व अन्य जरूरी कागजात थे। चोट के चलते घायल महिला हुई ने अस्पताल में उपचार कराया। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440