समाचार सच, हल्द्वानी/भीमताल। बुधवार को हल्द्वानी निवासी वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पाण्डे का शव भीमताल झील में मिला है। वह बीते 29 नवम्बर से लापता थे। पुलिस के अनुसार शव करीब चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारणों की जानकारी मिल पायेगी।


आपको बताते चले कि हरीश पाण्डे के लापता होने के बाद से परिजनों उन्हें पुलिस और अपनी तरह ढूंढ खोज में लगे हुए थे। पुलिस ने उनकी तलाश में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाली। रुद्रपुर में भी उनके बारे में जानकारी जुटाई गई लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं मिल पाया। इधर एक फुटेज में हरीश पाण्डे काठगोदाम की ओर जाते दिखे। जिसके बाद उन्हें टैक्सी से भीमताल में उतरते देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश भीमताल में शुरू कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 9 बजे जब भीमताल निवासी भूपेंद्र कनौजिया झील स्थित अपने बोट स्टैंड पहुंचे। तभी उन्हें झील में कुछ दूरी पर एक शव तेहरता हुआ दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। शव की तलाशी लेने पर जेब से फोटो और पहचान संबंधी कुछ दस्तावेज मिले। जिसके आधार पर शव की शिनाख्त हल्द्वानी निवासी 55 वर्षीय हरीश चंद्र पाण्डे के रूप में हुई। जो तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रुद्रपुर डिवीजन में सीओ पद पर तैनात थे। और बीते 29 नवम्बर से लापता चल रहे थे।
सूचना के बाद हल्द्वानी से परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। भीमताल थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बिष्ट कहना है कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारणों की जानकारी मिल पायेगी। इधर पुलिस टीम सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इधर मृतक हरीश पांडे के छोटे पुत्र हितार्थ ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि पिता की गुमशुदगी के मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने कोई मदद की है। उन्होंने बताया कि जब उनकी माता कार्यालय गयी तो अधिकारीगण अपने कमरे से बाहर तक नहीं निकले। उनका आरोप है कि विभागीय लोगों से मालूम चला है कि उनके पिता पर अधिकारीगण दबाव डालते थे। उन्होंने इस प्रकरण की जांच किए जाने की मांग की है।
Body of Forest Range Officer Harish Pandey found in Bhimtal Lake, was missing for fifteen days


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440