स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस की हुई कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे उक्त निर्देश के क्रम में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने ओल्ड सर्वे रोड स्थित स्पा सेंटर पटाया यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारकर एक महिला और आदमी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। साथ ही इस गोरखधंधे में शामिल रिसेप्शन पर मौजूद महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक और गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डालनवाला कोतवाली इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छापे के दौरान स्पा सेंटर के एक केबिन में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वहीं, केबिन से आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति का स्पा सेंटर के रजिस्टर में कोई नाम-पता दाखिल नहीं पाया गया।

पूछताछ करने पर बताया कि स्पा सेंटर के मालिक सुशील चौधरी की ओर से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कार्य किया जाता है, जिसमें रिसेप्शन पर मौजूद महिला की भी भागीदारी रहती है। इस पर स्पा सेंटर के केबिन में आपत्तिजनक अवस्था में मिले जगमीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून और महिला और रिसेप्शन पर मौजूद महिला को गिरफ्तार कर किया गया है। इसके साथ ही स्पा सेंटर के मालिक सुशील चौधरी निवासी राजपुर रोड और गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छापा मारने वाली पुलिस टीम में मणि भूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, दीपक सिंह रावत चौकी प्रभारी करणपुर, कांस्टेबल कमलेश, महिला कांस्टेबल नीतू, महिला कांस्टेबल तुलसी शामिल थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440