समाचार सच, हल्द्वानी। ब्राह्मण उत्थान महासभा ने ब्राह्मण समाज ने मंदिर व पुजारियों के लिए की गई अभद्र टिप्पणी करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसे लेकर राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। ब्राह्मण उत्थान महासभा के पदाधिकारी मंगलवार को एसडीएम कोर्ट में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन की आड़ में मंदिरों, पुजारियों व ब्राह्मणों के प्रति नफरत फैलाने के साथ ही हिन्दुओं की भावनाओं को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। जिससे ब्राह्मण उत्थान महासभा में रोष व्याप्त है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस से धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए राकेश टिकैत के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो सके।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री कौशलेंद्र भट्ट, महिला प्रदेश अध्यक्ष मंजू पाठक, जिला अध्यक्ष राकेश जोशी, महिला जिला उपाध्यक्ष हेमा मेलकानी, नगर महामंत्री बृजेश तिवारी, नगर उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडे, प्रचार सचिव सुशील शर्मा, नमन जोशी, बी.सी मेलकानी आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










