Brahmins danced fiercely on Kumaoni songs in the Holi meeting of Mahasabha
समाचार सच, हल्द्वानी। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्ववाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में कुमाऊँनी गीतों ने उपस्थित समाज के सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वहीं गायक कलाकारों द्वारा सुनाये गये होली के गीतों में होली मिलन समारोह में चार चांद लगा दिये।
श्री राममंदिर धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में ब्राह्ममण महासभा की महिलाओं ने कुमाऊंनी होली गीत सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक, जल कैसे भरूं जमुना गहरी, बलमा घर आये फागुन में, शिव के मन महि बसे काशी, आज बिरज में होली रए आदि गानों ने समाज के उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं बाहर से आये गायक कलाकारों ने अपनी गायिकी के माध्यम से होली मिलन में चार चांद लगा दिये। उनकी गायकी सुन हल्द्वानी नगर विधायक सुमित हृदयेश भी उनके साथ माइक पकड़ गाना गाने लगे वहीं भाजपा नेता हरीश पाण्डे ठुमके लगाते नजर आये।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा प्रसाद, कांग्रेसी नेता सौरभ भट्ट, रविंद्र श्रोत्रिय, कौशलेन्द्र भट्ट, नीरज वार्ष्णेय, रामनगर से आये हेम चन्द्र भट्ट, सुनील बमेठा, बरखा शर्मा, सुनीता तिवारी, मंजू पाठक, मीना तिवारी, रिया फुलारा, हेमा, कमला लोशाली, दीप्ति तिवारी, जया जोशी, बृजेश तिवारी, राकेश जोशी, तारू तिवारी, तरूण, सुशील भट्ट आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। होली मिलन समारोह के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए सभी के साथ होली के पकवान गुजिया, पापड़, आलू के गुटके, चटनी और चाय का लुप्त उठाया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440