ब्रेकिंग न्यूज़: अल्मोड़ा और बागेश्वर में भारी बारिश का कहर, कई सड़कें बंद, यातायात ठप

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा/बागेश्वर। अल्मोड़ा-बागेश्वर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एनएच 109 सहित कई सड़कें मलबे से अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में बीती रात से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और मलबे के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 109) क्वारब पुल के पास बंद हो गया है। इसके अलावा, जिले की दो राजमार्गों सहित नौ अन्य सड़कें भी मलबा और बोल्डर गिरने से अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रभावित मार्ग:
-राष्ट्रीय राजमार्ग 109: क्वारब हनुमान गढ़ी के पास मलबा और बोल्डर गिरने से बंद।
-मासी जालली मोटर मार्ग: मुख्य जिला मार्ग गोजाशीष पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त, 16 अगस्त तक वैकल्पिक मार्ग का उपयोग जरूरी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

अन्य बंद मार्ग:
-राजमार्ग 52 (जैनल मानिला डोटियाल मोटर मार्ग)
-वालमारा स्याल्दे केदार मोटर मार्ग
-भिकियासैंण बासोट घट्टी मोटर मार्ग
-देघाट चिन्तोली मोटर मार्ग
-मंगलता त्रिनेली मोटर मार्ग
-सिमलधार सेलापानी मोटर मार्ग
-राजमार्ग 58 (बागेश्वर गिरिछीना मोटर मार्ग)

चंपावत में भी स्थिति गंभीर:
चंपावत जिले में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। स्वाला डेंजर जोन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से मलबे के कारण बंद हो गया है। पिछले एक साल से स्वाला क्षेत्र में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है, लेकिन लगातार भूस्खलन के कारण सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है।

जिला प्रशासन की कार्रवाई:
जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम ने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल कार्रवाई शुरू की है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), प्रांतीय खंड, और पीएमजीएसवाई की टीमें जेसीबी मशीनों के साथ मलबा हटाने में जुटी हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सड़कों को जल्द से जल्द यातायात के लिए सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, लगातार बारिश के कारण कार्य में बाधा आ रही है।

यह भी पढ़ें -   ओवरलोडेड डंपर बना मौत का पहिया। रुद्रपुर में दर्दनाक हादसा, चार बेटियों से छिन गया पिता का साया

प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। लोगों से नदी किनारों और पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा गया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440