ब्रेकिंग न्यूजः 10 दिसम्बर को नैनीताल जनपद में व्यापक यातायात डायवर्जन लागू, 2 मिनट में देखिए पूरा ट्रैफिक प्लान…

खबर शेयर करें

बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के मद्देनज़र प्रशासन ने जारी की विस्तृत ट्रैफिक योजना

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे भूमि पर हुए अतिक्रमण से जुड़े मामले की सुनवाई 10 दिसम्बर को माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में निर्धारित होने के चलते नैनीताल पुलिस व जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में व्यापक यातायात एवं डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह योजना 10 दिसम्बर 2025 को सुबह 8.00 बजे से रात 21.00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
10 दिसम्बर को सुबह 8 से रात 22 बजे तक संपूर्ण जनपद नैनीताल में सभी प्रकार के भारी मालवाहक व आवश्यक सेवाओं से इतर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे सभी वाहनों को जनपद सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।

जनपद नैनीताल में प्रवेश करने वाले समस्त वाहनों हेतु यातायात/डाइवर्जन प्लान
◼️रामपुर/ रुद्रपुर से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा(दिनेशपुर मोड़) से डायवर्ट होकर NH 109 (नया बायपास) होते हुए पंतनगर से नगला तिराहा होते हुए किच्छा से सितारगंज से खटीमा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️बरेली/किच्छा रोड से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन किच्छा से सितारगंज होते हुए खटीमा से अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी प्रकार का वाहन नगला तिराहा से जनपद नैनीताल सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
◼️सितारगंज/ चोरगलिया रोड से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन सितारगंज से खटीमा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। किसी भी प्रकार का वाहन चोरगलिया से जनपद सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
◼️काशीपुर/ बाजपुर से आने वाले एवं पर्वतीय जनपदों को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन काशीपुर/बाजपुर से रुद्रपुर होते हुए किच्छा से सितारगंज होते हुए खटीमा खटीमा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ पर्वतीय जनपदों से मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन वाया चंपावत होते हुए टनकपुर रोड का प्रयोग करेंगे। कोई भी वाहन जनपद नैनीताल में प्रवेश नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें -   टकाना हिरासत प्रकरण: पूर्व आईपीएस लोकेश्वर सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश

शहर हल्द्वानी का यातायात/डाइवर्जन प्लान
◼️ रामपुर रोड से आने वाले एवं नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन गन्ना सेंटर/ शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड का प्रयोग नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन देवलचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर छड़ैल चौराहा से सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहा होते हुए लालढांठ तिराहा से पंचक्की रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य हो जाएंगे।
◼️ बरेली रोड से आने वाले एवं नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं कैंची धाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर FTI तिराहा से ITI तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से पंचक्की तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ रामनगर/ बाजपुर से आने वाले एवं नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन ऊंचापुल चौराहा/ लालढांठ तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की तिराहा होते हुए कॉल्टेक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए मंगोली से कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे व अन्य वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ कैंचीधाम/ भवाली से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन भवाली तिराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड ज्योलिकोट से होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए मंगोली से कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
◼️ मुक्तेश्वर/भीमताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन खुटानी बैंड भीमताल से डायवर्ट होकर भवाली मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड ज्योलिकोट से होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए मंगोली से कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   आज 12 दिसम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन
▪️ कॉल्टेक्स/ हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की तिराहा से लालढांठ तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
▪️महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से दोनहरिया तिराहा होते हुए पानी की टंकी से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

बनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत यातायात/ डाइवर्जन प्लान
▪️गौलापुल बनभूलपुरा से ताज चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।
▪️रेलवे स्टेशन तिराहा / ताज चौराहा से बनभूलपुरा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️मंगलपड़ाव से घास मंडी होते हुए बनभूलपुरा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️तिकोनिया चौराहा / एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा / प्रेम टाकीज से रोडवेज पूर्वी गेट होते हुए ताज चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️इन्द्रानगर फाटक से मण्डी गेट की ओर व मंडी गेट से इन्द्रानगर फाटक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

उक्त रूट से आवागमन करने वाले वाहन वाया तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए अपना आवागमन करना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440