वायरल ऑडियो में रिश्वतखोरी की पुष्टि! नैनीताल में पटवारी सस्पेंड, जांच के आदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। डीएम वंदना सिंह ने रिश्वत मांगने के आरोप में रामगढ़ क्षेत्र में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) प्रकाश चंद्र देवतल्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

प्रकाश देवतल्ला पर आरोप है कि वे भूमि का खसरा देने के एवज में ₹25,000 से ₹50,000 तक की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी आवाज की जांच में पुष्टि हो गई कि वह उन्हीं की है।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि देवतल्ला पर सरकारी कामों में लापरवाही और अनावश्यक देरी के आरोप भी सही पाए गए हैं।

डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित कर तहसील खनस्यूं से संबद्ध किया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में ‘Zero Tolerance’ नीति लागू है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कोई कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो तुरंत सूचना टोल फ्री नंबर 1064 पर दें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440