ट्रैक्टर पर सवार होकर CM धामी ने दिखाया जज्बा, बाढ़ग्रस्त लक्सर में लिया हालात का जायजा, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार/लक्सर। उत्तराखंड में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा ने मचाई तबाही, लेकिन इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जज्बा देख हर कोई हैरान है! आज हरिद्वार जिले के बाढ़ग्रस्त लक्सर क्षेत्र में सीएम धामी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर जलमग्न गांवों तक पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कठिन परिस्थितियों को नजरअंदाज करते हुए उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, भोजन, आवास और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी और बचाव कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   मसूरी गोलीकांड की 31वीं बरसीः सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बना रहे हैं

जलभराव, टूटे पुल और क्षतिग्रस्त सड़कों का लिया जायजा
लक्सर के गांवों में पहुंचकर ब्ड धामी ने जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों, टूटे पुलों और पानी में डूबे घरों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी जरूरतों को समझा और भरोसा दिलाया कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें -   सोमेश्वर: पत्रकार जीवन राज के गांव में हुआ भारी भूस्खलन, बाल बाल बचे परिवार के सदस्य

राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था के निर्देश
मुख्यमंत्री ने राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयों और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना जरूरी है, उन्हें तुरंत शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा, किसानों की फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू करने और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी आदेश दिए।

इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440