नैनीताल के मेट्रोपोल की शत्रु संपत्ति पर बुलडोजर ऐक्शन, 10 जेसीबी तथा 200 मजदूर और मारी मात्रा में तैनात रहा पुलिस फोर्स

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। मेट्रोपोल की शत्रु संपत्ति पर हुए 135 अवैध कब्जों को तोड़ने का सिलसिला आज शनिवार सुबह से प्रारम्भ हो गया। फिलहाल आज पुलिस को किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। शुक्रवार रात तक यहां रहे लोगों ने अपने कब्जे खाली कर दिए थे। ज्ञात हो कि प्रशासन की टीम 10 जेसीबी 200 मजदूर और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लेकर सुबह नौ बजे ही मेट्रोपोल पहुंच गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे से अतिक्रमण तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया था।

Ad Ad

आपको बता दें नैनीताल हाईकोर्ट ने शत्रु संपत्ति मामले की सुनवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों की याचिका की खारिज कर दी है। सुनवाई के दौरान अतिक्रमणकारी महमूद अली, ताहिर समेत अन्य आठ की ओर से कहा गया कि वह सालों से मेट्रोपोल पर काबिज हैं। वहीं, सरकार का पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व मुख्य स्थाई अधिवक्ता सीएस रावत ने कोर्ट को बताया कि पांच अगस्त 2010 को सरकार ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा ले लिया था, जिसमें 116 कब्जाधारी भी शामिल थे। अब यह किस आधार पर वहां अपना कब्जा बता रहे हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 134 हो गई है। यह अवैध अतिक्रमणकारी हैं। इन्हें हटाने का आदेश पारित किया जाए। महाधिवक्ता के अनुसार कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने माना कि उनका कब्जा अवैध है।

यह भी पढ़ें -   पंचायत चुनाव के बीच नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व सट्टा सामग्री के साथ 06 आरोपी गिरफ्तार

बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट से अतिक्रमणकारियों की याचिका खारिज होने के बाद प्रशासन व पुलिस ने चिन्हित घरों को खाली कराने का अभियान छेड़ दिया था। अतिक्रमण की जद में आये लोगों ने खुद ही घर खाली किये और सामान समेटकर अन्यत्र चले गए। रातभर अतिक्रमण की जद में आये लोगों ने अपने घरों की छतों को उखाड़ा। बारिश के बाद लोग चले गए। सुबह मौसम खुलने के बाद प्रशासन ने बुलडोजर मौके पर उतार कर ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया। इधर एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि अतिक्रमण तोड़ने का अभियान बिना किसी विरोध के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। अतिक्रमणकारियों ने शुक्रवार शाम तक ही अपने सभी अतिक्रमण हटा लिए थे। शनिवार सुबह से पक्के निर्माण को तोड़ने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440