अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर, अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण में दर्जनों लोग हुए बेघर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी दून में हुए अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन हुआ है। यहां अवैध निर्माणों पर जेसीबी गरज रही है। यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। अब तक टीम दर्जनों अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर चुकी है। इस कार्रवाई के बीच एक महिला घ्बेहोश हो गई।

बता दें कि निगम ने रिस्पना नदी किनारे मार्च 2016 के बाद बने 525 अतिक्रमण चिह्नित कर एनजीटी को रिपोर्ट सौंपी थी। एनजीटी ने इन्हें 30 जून तक हटाने के निर्देश दिए थे। कुल 525 में से 89 अतिक्रमण नगर निगम के क्षेत्र में थे बाकी एमडीडीए और नगर पालिका मसूरी क्षेत्र के थे।

यह भी पढ़ें -   वन विभाग ने बागजाला में अतिक्रमण हटाने को जारी किए नोटिस, जल्द होगा बुलडोजर एक्शन

नगर निगम ने अपने क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसके चलते सोमवार को रिस्पना नदी किनारे मलिन बस्तियों के अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनाव में एक से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवार भी ठोक सकते दावेदारी, पंचायती राज मंत्री ने दी जानकारी

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल लेकर पहुंची नगर निगम की टीम ने 35 अतिक्रमण ध्वस्त किए। सुबह नौ बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम चार बजे तक चली। इसके बाद मंगलवार को दीप नगर में मकान तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम का लोगों ने कोई विरोध किया। विरोध की आशंका पर कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440