समाचार सच, हल्द्वानी। सिडकुल कंपनी के बस चालक से टॉल टैक्स कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बस चालक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिटी हार्ट ट्रांसपोर्ट की बस के चालक शिवम पुत्र रामचंद्र निवासी काठगोदाम ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह 19 सितंबर मिण्डा के कर्मचारियों को लेकर हल्द्वानी आ रहा था। जब वह बेलबाबा मंदिर के पास बने टोल टैक्स के पास पहंुचा तो टोल टैक्स कर्मी ने टार्च दिखाकर उसे रोक लिया और टोल टैक्स मांगने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो उसके दो तीन साथी गाड़ी में चढ़ गए और उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440