By luring people to get eight times the money, he was getting them to bet, caught by the police
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान सट्टा पर्ची और नगदी के साथ एक सटोरिए को को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेशानुसार अवैध सट्टे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान इन्द्रानगर ठोकर के समीप पुलिस को एक व्यक्ति लोगों को आठ गुना अधिक धनराशि देने का लालच देकर सट्टे के प्रति प्रेरित कर सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया तलाशी लेने पर उसके पास से 6080 रुपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र सलीम निवासी मलिक का बगीचा बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



