कैबिनेट मंत्री जोशी व अध्यक्ष भट्ट ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री को किया रवाना

खबर शेयर करें

Cabinet Minister Joshi and President Bhatt leave relief material for Joshimath disaster affected

Ad Ad

समाचार सच, देहरादून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी द्वारा जोशीमठ में भू-धंसाव से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के वाहन को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री में हीटर, कंबल, केतली, बिस्कुट, मैगी, दंत क्रांति, साबुन, नमकीन इत्यादि है। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हमारे सभी प्रतिनिधियों ने हर तरीके से सहयोग करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें -   भागवत कथा की भक्ति में डूबा कामलुवागांजा, कलश यात्रा से गूंज उठा त्रिमूर्ति मंदिर क्षेत्र… दर्जनों महिलाएं शामिल, जोशी जी की वाणी ने बाँधा भक्ति का समां!

उन्होंने कहा सभी मंत्रियों एवं विधायकों ने अपने एक माह की पेंशन जोशीमठ वासियों को प्रदान किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा अन्य सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी प्रभावितों को उपलब्ध कराया जा रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जोशीमठ के लिए भेजी गई राहत सामग्री के लिए मंत्री गणेश जोशी का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा आज यह राहत सामग्री भेजी गई है और आगे जो भी आवश्यकता होगी उसे भी पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जोशीमठ की तकनीकी रिपोर्ट ले रही है, जिसके आधार पर प्रभावितों का पुनर्वास किया जाएगा। मंत्री जोशी ने कहा जोशीमठ की स्थिति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फीडबैक ले रहे है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस शहर में स्पा की आड़ में चला रहा था जिस्मफरोशी धंधा, पुलिस की छापेमारी में 4 गिरफ्तार, 8 युवतियां रेस्क्यू

मंत्री ने जोशीमठवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में जोशीमठ के लोगों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष नेहा जोशी, कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल महामंत्री आशीष थापा आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440