समाचार सच, रामनगर/नैनीताल। उत्तराखण्ड के रामनगर में गुरूवार को यात्रियों की कार बहने से उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक युवती घायल हो गयी। कार में पंजाब व दिल्ली के यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह करीब 5 बजे एक अर्टिगा कार संख्या पीबी 01सी 6089 रामनगर की ढेला नदी में तेज बहाव के कारण बह गई। इस हादसे में कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से 6 युवती व तीन युवक हैं। बताया जा रहा है कि अर्टिगा में 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक युवती घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चला कर 9 लोगों के शवों को बाहर निकाला। सभी यात्रियों में से पंजाब व दिल्ली के साथ दो युवतियां स्थानीय बतायी जा रही हैं। दो स्थानीय युवतियों में से एक 24 वर्षीया आशिया की मौत हुई हैं। जबकि घायल 22 वर्षीया नाजिमा कार्बेट निवासी हैं। जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर इस घटना पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भारी जल प्रवाह के बीच रामनगर की ढेला नदी में एक कार के बह जाने से कार सवारों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
मृतकों के नाम:
1- आशिया (24) पुत्री मो. उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर हाल काशीपुर
2- कविता (30) पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरुअंगद देवकॉलोनी राजपुरा, पटियाला पंजाब
3- पिंकी उर्फ शकीना (23) पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नं. 502 बी आमेक्से फॉरेस्ट से. 93 बी नोएडा, जीबी नगर
4- जानवी उर्फ सपना (32) निवासी इंद्रपुरा पटियाला पंजाब
5- संगीता तमांग उर्फ माही (35) पुत्री नारायण तमांग निवासी कुल्लू मोहल्ल, गढ़ी ईष्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली
6- हिना (35) निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार, भजनपुर दिल्ली
7- पवन जैकब (40) पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया, पटियाला पंजाब
8- अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़, संगरूर पंजाब
9-अज्ञात
घायल युवती:
शाजिया पत्नी (22) शाहने आलम कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर हाल फरीदनगर ठाकुरद्वारा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440