समाचार सच, ऋषिकेश। देहरादून से ऋषिकेश आ रही एक कार सात मोड़ के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक चिकित्सक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चिकित्सक चला रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद मृतक चिकित्सक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रायपुर देहरादून में डाक्टर अवधेश पांडेय का प्राइवेट क्लिनिक है। अवधेश देहरादून से अपनी कार से ऋषिकेश के लिए जा रहे थे। रास्ते में सात मोड़ पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। शोरगुल सुनकर राहगीरों ने उन्हें प्राईवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
एम्स चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। घटना की जानकारी परिजनों को देकर मौके पर बुलाया गया है। बताया कि अवधेश पांडेय का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है कि घटना क्यों और कैसे हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



