पत्रकार पर हमले का मामलाः नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अराजक बिल्डर अजीत चौहान और अनिल चौहान गिरफ्तार, स्टील रॉड बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुए हमले के मामले में नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद से फरार चल रहे अजीत चौहान और अनिल चौहान को पुलिस ने मुखानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से हमले में प्रयुक्त स्टील रॉड भी बरामद की गई है।

12 नवंबर 2025 को पत्रकार दीपक चंद अधिकारी पुत्र हीरा बल्लभ अधिकारी, निवासी हिम्मतपुर तल्ला, वार्ड नं. 41 मुखानी, थाना मुखानी पहुंचे और पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि ऊंचापुल चौराहे के पास रिपोर्टिंग के दौरान अजीत चौहान और अनिल चौहान ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -   अवैध निर्माण के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर हमला, आरोपी बिल्डर गिरफ्तार

इस तहरीर पर थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 244/25, धारा 109/115/118(2)/351(3)/352 बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की विवेचना उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार को सौंपी गई।

एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन, एसपी सिटी मनोज कत्याल एवं सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में
थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
-अनिल चौहान, पुत्र स्व. फूलचंद चौहान, निवासी आदर्श नगर, खाटू श्याम मंदिर, मुखानी, जनपद नैनीताल (उम्र 32 वर्ष)
-अजीत चौहान, पुत्र स्व. फूलचंद चौहान, निवासी आदर्श नगर, खाटू श्याम मंदिर, मुखानी, जनपद नैनीताल (उम्र 30 वर्ष)

यह भी पढ़ें -   चुटकी भर नमक से दूर करें कई रोग! पाएं किसी भी तरह के बुखार, दर्द और नींद की समस्या से मुक्ति

दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440