समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड में राजधानी के पटेलनगर क्षेत्र में एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई जान-पहचान के बाद युवक ने शादी का वादा करते हुए युवती से चार लाख रुपये ऐंठ लिए और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पटेलनगर निवासी पीड़िता ने बताया कि 17 सितंबर को एक युवक ने इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई, और युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। युवक ने पहले खुद को हरिद्वार का निवासी बताया, फिर बाद में नोएडा के परी चौक का बताया। फोन पर ही युवक ने अपने परिवार की सहमति का भी दावा किया और शादी की तैयारी की बातें करने लगा। आरोपी ने होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े और अन्य खर्चों का हवाला देकर युवती से चार लाख रुपये ऐंठ लिए।
युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने सोने की चेन, अपनी मां के इलाज और अन्य जरूरतों के बहाने पैसे मांगे। लेकिन जब युवती के परिवार ने आरोपी को देहरादून बुलाना चाहा, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद परिवार को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पटेलनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के बैंक खातों की जांच कर रही है, जहां पीड़िता ने पैसे ट्रांसफर किए थे, और मामले की जांच में तेजी से कार्रवाई जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440