CBSE 10th Result 2023 जारी: 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, पिछले साल की तुलना में 1.28 प्रतिशत कम रहा रिजल्ट, यहां करें चेक

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली/देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शुक्रवार (12 मई) को 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। घोषित नतीजों के मुताबिक इस बार सीबीएसई का 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा। जो पिछले साल की तुलना में कम है। परीक्षा परिणाम उमंग ऐप, डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध हैं। बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा।

Ad Ad

ज्ञात हो कि इस साल सीबीएसई परीक्षा के लिए कुल 38, 83,710 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से कक्षा 10वीं परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सीबीएसई 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक किया गया था। इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियां लड़कों से 1.98 प्रतिशत से आगे हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 प्रतिशत है।
बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा। बोर्ड ने गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए ये फैसला लिया है। स्टूडेंट्स दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   सीओ सिटी ने बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों के संग की चर्चा

CBSE Board Class 10th Result 2023 ऐसे करें चेक-
छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर CBSE Board Class 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की डिटेल्स दर्ज करें।
डिटेल्स दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
सीबीएसई परिणाम चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   16 करोड़ के विकास की ताकत के साथ उतरीं बेला तोलिया, कहा-भ्रामक साजिशों से नहीं रुकेंगी, जनता का विश्वास ही मेरी ताकत

CBSE 10th Result 2023 डिजिलॉकर से ऐसे करें चेक-
डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या DigiLocker एप खोलें।
आवश्यक क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें।
सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2023 विकल्प का चयन करें।
रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी भरें।
सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख लें।

CBSE 10th Result 2023 released: 93.12 percent students pass, 1.28 percent less result than last year, check here

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440