सीबीएसई परिणाम : दून की देवज्योति और सागर गर्ग बने उत्तराखण्ड टॉपर

खबर शेयर करें

नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया दूसरा स्थान

समाचार सच देहरादून। सीबीएसई ने सोमवार को दोपहर बाद 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। देहरादून की देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं, टॉप-2 में चार छात्रों ने बाजी मारी है।
देहरादून के आर्यमन मिश्रा सेठ, हरिद्वार के आयुष शर्मा, नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, टॉप थ्री में भी चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इसमें हरिद्वार की रिया भाटिया और गार्गी अंथवाल, ऊधमसिंह नगर जिले के प्रियांशी मित्तल और हितेश पांडेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि सोमवार को दोपहर बाद सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए। वहीं कोरोना महामारी के चलते परिक्षाएं स्थगित करने के बाद बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था। देहरादून रीजन के 10वीं के सभी मुख्य विषयों की परीक्षाएं पूरी हो चुकी थी। केवल एक कंप्यूटर साइंस की परीक्षा बची हुई थी, जो कि छठा विषय होता है। लिहाजा, इसकी परीक्षा नहीं कराई गई। उत्तराखंड और देहरादून रीजन के अंतर्गत आने वाले यूपी के जिलों में केवल 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं ही कराई गई। सीबीएसई के देहरादून रीजन में न केवल पूरे उत्तराखंड के 13 जिले बल्कि उत्तर प्रदेश के भी आठ जिले शामिल हैं। सीबीएसई दून रीजन में यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले शामिल हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज 13 जुलाई 2020 को कर दी है। जारी आकड़ों के अनुसार नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र पूरे देश में सबसे आगे हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल 88.78% परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं, जो कि पिछले वर्ष से 5.38 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी छात्राएं छात्रों से 5.96ः आगे रहीं हैं। सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 30 मार्च के लिए निर्धारित थी, हालांकि कुछ पेपरों के आयोजित न होने के कारण बचे पेपरों के लिए नई मार्किंग स्कीम से अंक दिये गये हैं।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए 1203595 छात्रों ने पंजीकरण किया था और 1192961 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं। इनमें से कुल 1059080 (88.78%) परीक्षार्थियों को सफल घोषित किये गया है। यदि पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो यह पिछले वर्ष से 5.38 फीसदी अधिक है। इस वर्ष की परीक्षा में 13109 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षाएं दीं और इनके लिए 4984 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस वर्ष की परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। कुल सफल घोषित परीक्षार्थियों में से 86.19 फीसदी छात्र और 92.15 फीसदी छात्राएं और 66.67 फीसदी ट्रांसजेंडर हैं। नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्र पूरे देश में आगे हैं। सबसे अधिक 98.7 फीसदी छात्र नवोदय विद्यालयों के उत्तीर्ण हुए तो 98.62 फीसदी छात्र केंद्रीय विद्यालय के उत्तीर्ण हुए। वहीं, निजी संस्थानों में 88.22 फीसदी छात्र सफल हुए।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

रैंक -नाम- स्कूल -अंक
1-देवज्योति चक्रवर्ती-द टोंस ब्रिज स्कूल देदून-498
1-सागर गर्ग-डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश-498
2-आर्यमान मिहिर सेठ-द टोंस ब्रिज स्कूल देदून-497
2-आयुष शर्मा-आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार-497
2-ईशान जैन-सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम-497
2-प्रथा विश्नोई-जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल जसपुर-497
3-रिया भाटिया-डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल कनखल हरिद्वार-496
3-गार्गी अंथवाल-केवि नंबर-1 रुड़की-496
3-प्रियांशी मित्तल-लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर-496
3-हितेश पांडे-ङ्क्षहद पब्लिक स्कूल सितारगंज-496
4-विपुल कुमार राणा-ओकर्ग्राेव स्कूल झड़ीपानी देदून-495
4-हर्षवर्धन चौबे-इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम-495
5-आकांक्षा यादव-श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेलनगर-494
5-रिनजिन भूटिया-दिल्ली पब्लिक स्कूल कालागांव देदून-494
5-विभूति पाठक-एवी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ लनग हल्द्वानी-494
5-हरप्रीत सिंह-अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर-494
5-दिपांशी सचदेव-होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल बिलासपुर-494

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440