सीबीएसई की 10वीं का परीक्षाफल: 13 छात्रों को मिले 499 अंक, टॉप-3 में 97 स्टूडेंट्स

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। कई दिन से चल रहे इंतजार के बाद सीबीएसई की 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार दोपहर जारी कर दिया। जिसमें 13 छात्रों ने 500 में सेे 499 अंक हासिल कर टॉप किया है। जबकि टॉप-3 में कुल 97 छात्रों ने स्थान बनाया है।

इस बार 10वीं के एग्जाम में कुल 91.1 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली। त्रिवेन्द्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए। इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई रीजन में 99 प्रतिशत छात्र पास हुए। तीसरे नंबर पर अजेमर रीजन रहा और यहां पर पास होने वालों का प्रतिशत 95.89 रहा। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले यह संभावनाएं जताई जा रही थीं कि सीबीएसई मई के तीसरे हफ्ते में 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करेगा। लेकिन सीबीएसई ने सभी को हैरान करते हुए कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा अचानक ही कर दी। CBSE Class 12 results गुरुवार 2 मई को घोषित किया गया था।

सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड में 499 अंक प्राप्त करने वाले 13 टॉपरो का विवरण:

  1. सिद्धान्त पेंगोरिया (लोट्स वैली स्कूल, नोएडा)
  2. दिव्यांश वाधवा (बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा)
  3. योगेश कुमार गुप्ता (सेन्ट पैट्रिक स्कूल, जोनपुर, यूपी)
  4. अंकुर मिश्रा (एस. ए. जे. स्कूल, गाजियाबाद)
  5. वत्सल वार्ष्णेय (दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ)
  6. मान्या (सेंट जेवियर स्कूल, भटिंडा, पंजाब)
  7. आर्यन झा (नंद नगर विद्या निकेतन, जामनगर, राजस्थान)
  8. तारू जैन (सेंट एंगेला सोफिया स्कूल, जयपुर)
  9. भावना एन शिवदास (पालघट लॉयन्स स्कूल, केरल)
  10. ईश मदान (छबील दास पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद)
  11. दिवजोत कौर (कान्वेंट ऑफ जीसस एण्ड मैरी, अम्बाला)
  12. अपूर्वा जैन (उत्तम स्कूल फोर गर्ल्स, गाजियाबाद)
  13. शिवानी लाट (मयूर स्कूल, नोएडा)

सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड में 497 अंक प्राप्त करने वाले उत्तराखण्ड के 3 टॉपरो का विवरण:

  1. जगनूर कौर चांदी (एमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर)
  2. लोकेश जोशी (सेन्ट पीर्टस स्कूल, किशनपुर, उधमसिंह नगर)
  3. शगुन मित्तल (दिल्ली पब्लिक स्कूल, कालागांव, देहरादून)

18 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा:
इससे पहले खबर थी कि 10वीं का रिजल्ट 3 बजे जारी किया जाएगा। लेकिन सीबीएसई ने तीन बजे से पहले ही करीब ढाई बजे रिजल्ट घोषित कर दिया। साल 2019 में करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

12वीं में पास हुए 83.4 प्रतिशत छात्र-छात्राएं:
इससे पहले सीबीएसई ने 2 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें 83.4 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी। बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया था कि इस बार रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया है। 10वीं के रिजल्ट को छात्र और उनके अभिभावक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

टॉप 10 रीजन्स में देहरादून 8वें नम्बर पर:
12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्घ्छा रहा. त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्घ्ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा।

लड़कियों ने फिर बाजी मारी:
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं। लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी। वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था। वहीं, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का रिजल्ट 94.74 फीसदी रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440