साईं पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे मनाया!

खबर शेयर करें

समाचार सच, नोएडा/हल्द्वानी। मैरी क्रिसमिस का पर्व स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कोरोना महामारी के चलते बंद स्कूलों के छात्रों के लिए शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं ली जा रही हैं। जिसके चलते नोएडा स्थित सांई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने क्रिसमिस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। आज छात्र स्कूल आए और उन्होंने क्रिसमस का दिन मनाया इस अवसर पर गुरुदेव फाउंडेशन के संस्थापक हर्षिता शर्मा जो मुख्य अतिथि के रूप में वहां उपस्थिति थी। उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह इन छात्रों की प्रतिभा को देखकर बहुत प्रभावित है क्योंकि यह बच्चे झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में रह रहे हैं। वहीं प्रिंसिपल डिंपल यादव जो इन बच्चों का बहुत ध्यान रख रही हैं और कई बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ फीस भी बहुत कम ले रही हैं वहीं छात्र महक द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिल को छू लेने वाली कविता के लिए गुरुदेव फाउंडेशन ने 1100 रुपये का नकद इनाम दिया तथा सप्ताह के अन्त में इन बच्चों को मुफ्त ट्यूशन देने का वादा किया और कहा कि फाउंडेशन सांई पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ सभी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाएगा तथा उनकी पढ़ाई में आ रही बाधाओं को भी हटाने का कार्य करेगा। क्योंकि ये छात्र बहुत बुद्धिमान हैं उन्हें बढ़ने के लिए एक दिशा की आवश्यकता है। गुरुदेव फाउंडेशन की चेयरमैन एकता बल्यूटिया और सह संस्थापक नितिशा शर्मा भी हमेशा महिला सशक्तिकरण और बच्चों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही हैं। प्रदर्शन करने वालों में हरमन, गौरव, साहिल, संजना, तनीषा ने प्रभावशाली नृत्य से मन मोह लिया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल डिंपल और शिक्षक जूली, सुधा, रामसिंग, अमित, शीला शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440