समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 75 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (डायमंड जुबली) आज शनिवार को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंकट हॉल में धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह अधिवेशन संघ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है, क्योंकि इस वर्ष संघ अपनी डायमंड जुबली – यानी 75 साल की गौरवगाथा मना रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल अधिवेशन नहीं, बल्कि दूध से विकास की कहानी का उत्सव है।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट और विधायक बंशीधर भगत शामिल रहेंगे। जिलेभर की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षगण व प्रतिनिधि इस भव्य आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों की कमान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा. वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने संभाली है। सभी अधिकारियों ने एक सुर में कहा कि यह अधिवेशन संघ की गौरवगाथा का उत्सव है, जो नई दिशा और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440