पतंजलि की कोरोना दवा पर आयुष मंत्रालय ने मांगी जानकारी, प्रचार पर लगाई रोक
समाचार सच, नई दिल्ली। पंतजलि आयुर्वेद की मंगलवार को लांच गयी कोरोना वायरस की दवा के मामले में केन्द्र ने बाबा रामदेव को जोर का झटका दिया है। आयुष मंत्रालय ने पंतजलि की कोरोना दवा के प्रचार पर रोक लगाते हुए इस दवा के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है।
ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार पंतजलि आयुर्वेद की कोरोनिल नामक इस दवा की घोषणा की थी और 7 दिन में कोरोना बीमारी से मुक्त हो जाने की बात भी की थी। लेकिन शाम होते ही आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव को झटका दे दिया। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद से इस दवा के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है और इस दवा के संबंध में तथ्यों के दावे और वैज्ञानिक शोध के संबंध में जानकारी से इंकार किया।
इसके साथ ही आयुष मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद की ओर से दवा के दावों का विज्ञापन और प्रचार बंद करने को कहा है। आयुष मंत्रालय ने कहा है कि यह रोक तब तक रहेगी जब तक कि इस मुद्दे की विधिवत जांच नहीं हो जाती। मंत्रालय ने कोविड -19 के उपचार के लिए दावा की जा रही आयुर्वेदिक दवाओं के लाइसेंस और उत्पाद संबंधित अनुमति की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड सरकार के संबंधित राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण से अनुरोध किया है।
मंत्रालय की ओर से पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को कोविड 19 का इलाज करने में सक्षम होने का दावा की जा रही दवा के नाम और संरचना की जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसमें उस जगह और अस्पताल के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है, जहां शोध और अध्ययन किया गया था। साथ ही प्रोटोकॉल, सैंपल साइज, इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी क्लीयरेंस, सीटीआरआई रजिस्ट्रेशन और रिजल्ट ऑफ स्टडीज की भी जानकारी मांगी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440