समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में इस वर्ष चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में यात्री पहुंचे हैं। जिससे राज्य सरकार गदगद है गौरतलब है कि उत्तराखंड में इस बार चारों धामों में पहले की तुलना में बहुत ज्यादा श्रद्धालु भक्तजन पहुंचे। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो प्रदेश में इस बार पर्यटकों की संख्या में करीब 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार काफी उत्साहित है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार पर्यटन और सर्विस सेक्टर को बढ़ाना चाहती है और इसके लिए काम भी कर रही है। इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत तमाम वीआईपी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहले अवधारणा थी कि वीआईपी उत्तराखंड में आते हैं तो उससे अव्यवस्था फैलती है, जो कि एक गलत विचार है। उन्होंने कहा कि वीआईपी के उत्तराखंड आने से श्रद्धालुओं में भी एक सकारात्मक संदेश जाता है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440