चैत्र नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की उपासना और उनकी कृृपा प्राप्ति के लिए करें ये विशेष उपाय

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025, रविवार से 7 अप्रैल 2025, सोमवार तक रहेगी। इस दौरान मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जायेगी और मां से खुशहाल जीवन की कामना होगी। इस वर्ष मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है, जो शुभ संकेत है। नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा की उपासना और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ समय है। इस दौरान आप भी कुछ विशेष उपाय कर मां को प्रसन्न कर सकते है।

नवरात्रि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय

  • नवरात्रि में घर के पूजा स्थल पर मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें। साथ ही इन्हें पुष्पों से सुसज्जित कर पूजा करें।
  • नवरात्रि के 9 दिन व्रत विधिवत पूजा-पाठ और नियमों से पूरा करें। पूर्ण व्रत न कर सकें तो पहला, चौथा और आठवें दिन का व्रत अवश्य करें।
  • नवरात्रि के नौ दिनों घर के पूजा स्थल में मां के नाम की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करें। साथ ही प्रतिदिन श्घ् ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चौश् मंत्र जाप करें।
  • नवरात्रि के नौ दिनों में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें। इस दौरान पूजा में लाल रंग के ऊनी आसन का इस्तेमाल करना शुभ रहेगा।
  • नवरात्रि के नौ दिन, जब-जब पूजा करें, तब-तब लाल वस्त्र पहनना शुभ माना गया है। इस दौरान स्वयं के माथे पर लाल तिलक अवश्य लगाएं।
  • नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन प्रातः काल के समय मां को शहद मिला दूध अर्पित करें। इसे शुभ माना गया है।
  • मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के अंतिम दिन घर में रखी पुस्तकों, वाद्य यंत्रों और कलम आदि की पूजा अवश्य करें।
  • नवरात्रि में अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन अवश्य करें और उन्हें भोजन कराएं।
  • नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन पूजा के पश्चात गरीब जरूरतमंदों को फल, अनाज, कपड़ा आदि का दान करना शुभ होता है।
    उपरोक्त उपाय नवरात्रि के दौरान करने से मां दुर्गा की कृपा अपने भक्तों पर बनती है। इस दौरान मां को पूजा में तुलसी दल और दूर्वा भूलकर भी न चढ़ाएं क्योंकि इन्हें दुर्गा पूजा के लिए निषिद्ध माना गया है। ये उपाय श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनाने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है।
Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440