चमोली त्रासदीः रातों रात तबाह हुए गांव, 12 लापता-सीएम धामी ने दिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू के आदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच. चमोली। उत्तराखंड में फिर से आसमान आफत बनकर बरसा। चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बीती रात कुंतरी और धुर्मा गांव अतिवृष्टि की चपेट में आ गए। अचानक आए मलबे और पानी से अफरा-तफरी मच गई। अब तक की जानकारी के अनुसार 12 लोग लापता. जबकि 2 महिलाएं और 1 बच्चा घायल मिले हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कुंतारी लगाफाली और धुर्मा वार्ड में करीब 27 से 30 घर और गौशालाएं तबाह हो चुकी हैं। हालात इतने भयावह हैं कि गांव मलबे में तब्दील हो गए। जिलाधिकारी संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार खुद मौके पर हालात का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   चुटकी भर नमक से दूर करें कई रोग! पाएं किसी भी तरह के बुखार, दर्द और नींद की समस्या से मुक्ति

एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम युद्धस्तर पर मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि कई लोग अब भी अपने घरों में फंसे हुए हैं और फोन पर उनसे संपर्क हो रहा है। कुंतरी गांव में कई घर पूरी तरह दब गए हैं। लोगों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। हालात बेहद डरावने हैं।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन से रिपोर्ट लेकर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर तेज करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। राहत शिविरों में भोजन, स्वास्थ्य और रहने की पूरी व्यवस्था होगी। बिजली-पानी की आपूर्ति और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत भी जल्द होगी।

यह भी पढ़ें -   अवैध निर्माण के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर हमला, आरोपी बिल्डर गिरफ्तार

लापता लोगों की सूचीः
कुंवर सिंह (42), पत्नी कांता देवी (38), पुत्र विशाल
नरेन्द्र सिंह (40)
जगदम्बा प्रसाद (70), पत्नी भागा देवी (65)
विकास
देवेश्वरी देवी (65)
धुर्मा गांव सेः
गुमान सिंह (75)
ममता देवी (38)

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440