चम्पावत उपचुनाव : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड मतों से जीते, कांग्रेस की जमानत हुई जब्त, जानिए धामी को कितने मिले वोट

खबर शेयर करें

समाचार सच, चम्पावत। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही वो अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी बचाने में कामयाब हो गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, यहां कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 3233 वोट मिले हैं।

धामी की यह जीत एक तरह से हार के बाद जीत है। दरअसल उत्तराखंड चुनाव में भाजपा को तो बहुमत मिल गया था लेकिन मुख्यमंत्री धामी चुनाव हार गए थे, धामी को चुनाव से कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री बनाया गया था। इस हार के बाद कयास लगने लगे कि धामी की जगह कोई और सीएम बनेगा, लेकिन भाजपा नेतृत्व ने धामी पर भरोसा जताया और सीएम की कुर्सी उन्हें मिल गई।

यह भी पढ़ें -   गणेश चतुर्थी 2024: गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक कभी भी घर ले आएं ये चीजें, रुपयों-पैसों से भरे रहेंगे धन भंडार!

सीएम बनने के बाद छह महीने के अंदर धामी को विधायक बनानी जरूरी था, नहीं तो उनकी सीएम की कुर्सी छीन जाती। धामी को विधायक बनाने के लिए इस सीट से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया। फिर इसी सीट से धामी ने उपचुनाव में अपना नामांकन किया। पहले ही चुनाव हार चुके धामी के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती थी, हालांकि भाजपा के लिए यह सीट सुरक्षित मानी जाती रही है।
चुनाव आयोग के आंकड़े

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में एटीएम काटने का प्रयास, ग्रामीणों के साहस से दबोचे गए बदमाश

ऐसा नहीं है कांग्रेस ने यहां से धामी को वॉकओवर दे दिया। कांग्रेस ने यहां से निर्मला गहतोड़ी को टिकट दिया साथ ही राज्य के लगभग सभी दिग्गजों ने उनके समर्थन में चुनाव प्रचार भी किया, लेकिन धामी को वो हरा नहीं सके। कांग्रेस की पुरजोर मेहनत के बाद भी उसे सिर्फ 3233 वोट ही मिले, जो उसके लिए और चिंता की बात है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440