बागेश्वर व चंपावत जिले में बड़ी मात्रा पकड़ी चरस, तीन तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। कुमाऊं मंडल में पुलिस ने नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने बागेश्वर व चंपावत जिले में बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। साथ ही तीन तस्करों को भी दबोचा है। जबकि एक तस्कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लंबे समय से पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। यह अभियान अब कुमाऊं मंडल में युद्घस्तर पर छेड़ दिया गया है। इस क्रम में बागेश्वर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बागेश्वर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान संदेह होने पर इनोवा कार संख्या यूके07एजी-8604 की चेकिंग की गई। निरीक्षण करने पर कार में दो लोगों पूरन चंद्र पोखरियाल पुत्र नंदा दत्त पोखरियाल ग्राम लोदीगांव पौड़ी गढ़वाल के पास से 6 किलो 257 ग्राम चरस और प्रदीप रावत निवासी बांगखाल, रांझावाला, देहरादून के पास से 5 किलो 330 ग्राम चरस बरामद की। पकड़ी गई कुल 11 किलो 587 ग्राम चरस की कीमत करीब 12 लाख रुपया आंकी जा रही है। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अवैध चरस को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एक हजार रुपए का नकद ईनाम दिया है। तस्करों को पकड़वाने में एसटीएफ ने भी सहयोग किया। इधर इस अभियान के तहत चम्पावत पुलिस के हाथ भी बड़ी सफलता लगी है। पुलिस के अनुसार पाटी पुलिस एवं एसओजी नियमित गश्त पर थी। सूचना मिली कि दो युवक चरस लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं। जिस पर पुलिस में बैंड के पास तलाशी अभियान चलाते हुए गणेश सिंह पुत्र पान सिंह, निवासी ग्राम कोकना, तहसील धारी, जिला नैनीताल को रोककर जांच की तो उसके कब्जे से 9 किलो 700 ग्राम चरस बरामद हुई। जबकि दूसरा अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी उपरोक्त अन्धेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस टीम द्वारा काफी पीछा करने पर भी काफी अन्धेरा एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अभियुक्त पकड़ा नही जा सका। पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया उसके द्वारा यह चरस कुछ मात्रा में अपने घर में ही तैयार की गई एवं कुछ मात्रा अपने गांव क्षेत्र से सस्ते दामो में खरीदकर हल्द्वानी, उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहे थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440