समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में साइबर ठगों द्वारा ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी बता कर हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी कर दी है। इस मामले में अलग-अलग किश्तों में साइबर ठग ने पीड़ित व्यक्ति से 5.19 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
पुलिस को सौंपी तहरीर में कन्हैया कुटीर काठगोदाम निवासी महेश कुमार अग्रवाल पुत्र देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा है कि उसे बीती 28 जुलाई को एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी राम पांडे बताया और कहा कि उसका एक एमएमएस बनाया गया है। यदि उसने पैसे नहीं दिए तो एमएमएस को यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। इस पर उसने फोन करने वाले सख्श के बताये बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में करीब 5.19 लाख की रकम डाल दी। लेकिन आरोपी इसके बाद भी डरा-धमका कर उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। फिलहाल पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
Cheated a person of Haldwani by telling ACP of Delhi Crime Branch, 5.19 lakhs were taken, you should also be careful
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440