दोस्ती में धोखाः पैसों के लालच में दोस्त ने की बेरहम हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

खबर शेयर करें

समाचार सच, जसपुर। उत्तराखंड के जसपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने पुराने दोस्त की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। जसपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश कर दिया।

Ad Ad

22 अप्रैल की सुबह बिजली घर के पास एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 38 वर्षीय बाबू राम सिंह, निवासी जसपुर, के रूप में हुई। धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 18 बीघा सरकारी जमीन मुक्त

पुलिस ने पांच टीमें गठित कर तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 23 अप्रैल को आरोपी राजेश उर्फ राजा को भगवंतपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजेश ने बताया कि वह और बाबू राम पुराने दोस्त थे। 21 अप्रैल की रात दोनों उसके घर पर थे। बाबू राम ने खाने के लिए 500 रुपये निकाले, तो राजेश ने उसके पर्स में बड़ी रकम देखी। पैसे के लालच में विवाद हुआ और राजेश ने चाकू से बाबू राम का गला रेत दिया। भागने की कोशिश में बाबू राम छत पर पहुंचा, लेकिन राजेश ने उसे दोबारा चाकू मारकर मार डाला।

यह भी पढ़ें -   २४ अप्रैल २०२५ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आरोपी ने मृतक की जेब से 6-7 हजार रुपये लूटे और शव को रेत में दबाने की कोशिश की। बाद में वह खून से सने कपड़े, चाकू और अन्य सबूत बाथरूम में छिपाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतक का मोबाइल, खून से सने कपड़े और अन्य साक्ष्य बरामद किए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से अतिरिक्त सबूत जुटाए।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की तेज कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440