समाचार सच, खटीमा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सादगी के साथ निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने कुल देवता की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के अलावा क्षेत्र की जनता से जीत की अपील भी की है।
नामांकन से पूर्व मां विशना देवी ने तिलक कर उन्हें दही खिलाकर शगुन किया। इसके बाद वह वन शक्ति मंदिर व मेलाघाट रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे। तद्पश्चात अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने तहसील पहुंचे। जहां से सीएम धामी ने अपने प्रस्तावकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। प्रस्तावकों में जनजाति समाज के रामकिशोर राना, व्यापारी वर्ग के ईर्श्वर चंद बसंल, पूर्वांचल समाज के किशन लाल, बंगाली समाज से डा.आलोक कुमार प्रस्ताव के रूप में शामिल रहे। सीएम पत्नी गीता धामी भी नामांकन स्थल पर पहुंची थी।
इसके पहले सुबह मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। सीएम धामी ने कहा कि यह चुनाव विकास कार्यों पर लड़ा जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440