समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार, 26 दिसंबर को हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा में हिस्सा लेंगे, जो गोलापार स्टेडियम में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्रबंधन और डायवर्जन के लिए विस्तृत योजना बनाई है।
गौलापार स्टेडियम के लिए यातायात बदलावः
-तीनपानी तिराहा से काठगोदामः भारी वाहनों को गोलापुल बनभूलपुरा से 100 मीटर पहले तीनपानी तिराहा की ओर रोक दिया जाएगा।
-चोरगलिया रोड से काठगोदामः कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के बीच भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
नारीमन तिराहा से गोलापुर रोडः इस मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान के दौरानः
-चोरगलिया से काठगोदामः खेड़ा चौराहा से 50 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा।
-तीनपानी से काठगोदामः स्टेडियम गेट नंबर 2 से 100 मीटर पहले गोलापुल की ओर वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा।
-नारीमन तिराहा से गोलाबाईपास रोडः वाहनों को नारीमन तिराहा से सीधे कॉलटैक्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सर्किट हाउस से शहीद पार्क के लिए यातायात बदलावः
-गोलापार रोड से काठगोदामः सर्किट हाउस से 100 मीटर पहले खेड़ा रोड पर वाहनों को रोका जाएगा।
-पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानीः मल्ला काठगोदाम चौकी के पास वाहन रोक दिए जाएंगे।
-पनचक्की से काठगोदामः कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा।
-हल्द्वानी से काठगोदामः कॉलटैक्स, हाइडिल तिराहा, और तिकोनिया चौराहा पर ट्रैफिक रोका जाएगा।
शहीद पार्क से वापसीः 15 मिनट पहले सभी रास्तों से ट्रैफिक को रोका जाएगा।
इधर पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे दिए गए डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यह योजना मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान यातायात बाधाओं को कम करने और नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए लागू की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440