अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बेटियों को मुख्यमंत्री का तोहफा, 326 बालिकाओं को मिले स्मार्टफोन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की 326 मेधावी बालिकाओं को स्मार्टफोन वितरित किए। साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले व ब्लॉक स्तर पर टॉप करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस वर्ष भी प्रदेश की बेटियों ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परिचय दिया है। हाईस्कूल में जहां कुल 90% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं बालिकाओं की सफलता दर 93% से अधिक रही। इंटरमीडिएट में 83% छात्र पास हुए, जिनमें बालिकाओं का परिणाम 86% से ऊपर रहा।

यह भी पढ़ें -   असरदार टिप्स जो आपकी त्वचा को इस व्यस्त समय में भी हेल्दी, ग्लोइंग और सुरक्षित बनाए रखेंगे

सीएम धामी ने कहा, “समाज की प्रगति नारी शक्ति से होती है। अगर राज्य की बेटियां आगे बढ़ रही हैं, तो राज्य को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को 30% आरक्षण के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, महालक्ष्मी योजना, वात्सल्य योजना और नंदा गौरा योजना के जरिए आगे बढ़ने के अवसर दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिला छात्रावासों का निर्माण, मुफ्त साइकिल योजना और स्मार्टफोन वितरण जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश की कई बेटियां सरकारी नौकरियों का सपना देख रही हैं, और उनकी मेहनत को सही दिशा देने के लिए उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप पिछले चार वर्षों में 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें -   11 अक्टूबर 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि डिजिटल युग में स्मार्टफोन बालिकाओं के लिए ज्ञान और अवसरों का द्वार खोलने का माध्यम बन रहा है। इसीलिए टॉपर बालिकाओं को पुरस्कार के साथ स्मार्टफोन भी वितरित किए गए हैं, जिससे वे इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई के साथ अन्य जानकारियाँ भी हासिल कर सकें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440