
समाचार सच, हल्द्वानी। हिम्मतपुर तल्ला स्थित वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को फादर्स डे के उपलक्ष्य में “डैड एंड मी” कार्यक्रम एवं भव्य पुस्तक मेले का आयोजन बड़े हर्षाेल्लास के साथ किया गया। जून माह में पड़ने वाले फादर्स डे को विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश से पूर्व ही मनाया गया, जिससे छात्र अपने पिताओं के साथ इस अनमोल दिन को साझा कर सकें।


कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के मध्य संबंधों को प्रगाढ़ करना और बच्चों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना था। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, कविता और गीतों के माध्यम से पिताओं के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया गया।
“डैड एंड मी” गतिविधि के अंतर्गत पिताओं ने भी अपने बच्चों संग मंच साझा किया और विभिन्न मनोरंजक खेलों व गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिससे पूरा वातावरण भावनात्मक और आनंदमय हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक समृद्ध पुस्तक मेले का आयोजन भी हुआ, जिसमें विभिन्न प्रकाशकों की शैक्षिक, साहित्यिक व बाल पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों एवं अभिभावकों ने पुस्तकों की खरीदारी में विशेष रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर, मैनेजर श्रीमती रंजना धोनी और एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती लता खोलिया की विशेष उपस्थिति रही। श्रीमती कौर ने अपने उद्बोधन में कहा, “फादर्स डे केवल एक दिन नहीं, यह पिता और संतान के गहरे संबंधों का उत्सव है।” वहीं श्रीमती रंजना धोनी ने पुस्तक मेले की सराहना करते हुए कहा, “पुस्तकें बच्चों की सबसे अच्छी मित्र होती हैं, जो जीवन भर उनका मार्गदर्शन करती हैं।”
अंत में सभी पिताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440