समाचार सच, हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.2025 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में चोरगलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रही इस मुहिम में पुलिस ने दो अलग.अलग मामलों में दो तस्करों को धर दबोचा और उनसे कुल 293 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।


चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 जुलाई को दानीबंगर वन चौकी से डोलीखत्ता रेंज ऑफिस रोड पर चेकिंग के दौरान अमित सिंह पुत्र दिलेर सिंह निवासी धौराडाम थाना किच्छाए उधम सिंह नगर को 143 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जगदीश सिंहए कांस्टेबल राजेश सिंह व अंकुश चन्याल शामिल रहे।
दूसरी ओरए ग्राम बसंतपुर क्षेत्र से पुलिस ने रेशम सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी धौराडाम, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर को 150 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस टीम में हेड कांस्टेबल पुष्कर सिंह, कांस्टेबल उत्तम सिंह व जितेंद्र सिंह शामिल थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440