सिने अभिनेता हेमंत पांडेय ने अभिनय कार्यशाला में बच्चों के संग साझा किये अपने संघर्षों के खट्टे मीठे अनुभव

खबर शेयर करें

सरकार संस्कृति नहीं बदल सकती, संस्कार संस्कृति बदल सकते हैं : हेमंत पांडेय

समाचार सच, हल्द्वानी। शिवाया फ़िल्म प्रडक्शन, डि से ड्रामा थीयटर एंड फ़िल सोसाययटी और यथार्थ कास्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित 21 दिवसीय अभिनय कार्यशाला के बारहवें दिन सिने अभिनेता हेमंत पांडेय ने छात्रा छात्राओं संग अपने अभिनय यात्रा में दौरान संघर्षों के खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया। जो की बच्चों के लिए काफ़ी प्रेरणा दायक रहा।
उन्होंने कहा कि जीवन हमारी अपेक्षाओं के अनुसार ढलता है, जैसा हम चाहते हैं वैसा हम बनते हैं, उनके अनुसार दुनिया में अनेकों वाइरस घूम हैं, जो हमारे विचारों को दूषित करते हैं, वाइरस से उनका अर्थ नकारात्मकता से था, हमें ख़ुद की इक्छा शक्ति को इतना मज़बूत रखना होगा की हम दूषित ना हो सके, उन्होंने कहा कि मन में सदा दूसरों कि लिए प्यार और सम्मान की भावना रखनी चाहिए। उनका कहना था की इंसान को संघर्षों से जी नहीं चुराना चाहिए, अगर आपकी मंज़िल बड़ी होगी तो परेशनिया छोटी लगने लगेंगी। अपने संघर्षों को याद करते हुए उन्होंने बताया की एक गाए भैंस चरने वाले लड़के ने कैसे बॉलीवुड का सपना देखा, और बाधाओं को कुचलते हुए रूपहले परदे पर चमक बिखेरने में कामयाब हुआ।

उन्होंने प्रतिभागियों से कहा की आप लोग भाग्यशाली हैं की आपको सपनो की पहली सीडी पर ही इस तरह की कार्यशाला में सवरने का मौक़ा मिल रहा है। उन्होंने बच्चों से कहा की उन्हें अपने समय का सही उपयोग करना चाहिए, साथ ही उन्होंने मोबाइल फ़ोन की लत से बचने और वास्तविक दुनिया में जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने शहर के बुधिजीवि और समर्थ लोगों से इस तरह की कार्यशालाओं को सहयोग करने की अपील की, इसके साथ ही उन्होंने छात्रों और युवाओं को ऐसी कार्यशालों में बड़ चड़ के हिस्सा लेने को प्रेरित किया ।

यह भी पढ़ें -   19 को हल्द्वानी में विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन, विख्यात भजन सम्राट नंदकिशोर नंदू सहित कई प्रख्यात गायक करेंगे भजनों का गुणगान

उन्होंने कार्यशाला के आयोजक महेंद्र नागर और आकाश नेगी को इस मुहीम के लिए शुभकामनाएँ दी और वादा किया की आगे भी वो इस तरह की कार्यशालाओं में आते रहेंगे। उन्होंने उत्तराखंड में फ़िल्म निर्माण की असीमित सम्भावनाओं की बात की और आने वाले समय में उत्तराखंडी फ़िल्मों के निर्माण में अपनी रुचि दिखाई।

यह भी पढ़ें -   भारतीय सीनियर हॉकी टीम के खिलाड़ी बॉबी सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे, बीजेपी कार्यालय में किया स्वागत और अभिनन्दन

कार्यक्रम में फ़ैशन आइकॉन अनु नागर, चारु तिवारी, पवन सिंह कार्की, देव तिवारी,राहुल सोनकर, मनीष वार्ष्णेय, नितिन पांडे, राजीव पांडेय, कमल सन्नवाल, अज़मत फ़ैज़, रिया, कार्यशाला में डारेक्टर आकाश नेगी, सहनिर्देशक चारु तिवारी, फैशन आइकन अनु नगर,पवन कार्की, देव तिवारी, कमल सनवाल, राज्यमंत्री अजय राजौर, प्रताप सिंह बिस्ट, हरिमोहन अरोरा, आयुष शर्मा, प्रकाश चंद्र, मनीष वार्ष्णेय, अज़मत फ़ैज़, जैकी चौहान, नागेश दुबे, नीरज, राजीव पांडे, राहुल सोनकर, नलिन बलुटिया, ऐश्वर्य, कुबेर, खुशी, स्वेता, सिद्धि, ऋषभ, साहिल, ऐंजल, प्रकाश एवं शिवाया प्रोडक्शन के महेंद्र नागर उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440