समाचार सच, लालकुआं। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नैनीताल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी नगर इकाई लालकुआं के चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन द्वारा सदस्यता अभियान समिति का गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्तमान नगर इकाई लालकुआं को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी को सदस्यता अभियान समिति, लालकुआं का मुख्य प्रभारी नामित किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही 8 सदस्यीय समिति का गठन कर सदस्यता अभियान प्रारंभ करें, जिससे आगामी चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि निवर्तमान कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न होने तक कार्यवाहक रूप में कार्य करेगी और सदस्यता अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


