निकाय चुनाव 2025ः पहली बार नियुक्त हुए पर्यवेक्षक, प्रत्याशियों के हर खर्च पर रहेगी पैनी नजर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार, 23 दिसंबर को घोषणा करते हुए बताया कि 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा और 25 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव में नई पहल
इस बार निकाय चुनाव में पहली बार 70 पिंक बूथ बनाए जाएंगे, जहां सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। साथ ही, उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी के लिए व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ तक वाहन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव की अधिसूचना लगते ही बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू

प्रदेश में कुल 102 निकाय
उत्तराखंड में 102 नगर निकाय हैं, जिनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद, और 46 नगर पंचायत शामिल हैं। कुल 1,309 वार्डों में मतदान होगा। 30.58 लाख मतदाता, 1,547 मतदान केंद्र, और 3,458 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं।

खर्च सीमा और व्यय पर्यवेक्षण
प्रत्याशियों के लिए खर्च सीमा में संशोधन किया गया है। नगर निगमों में मेयर पद के लिए 20 से 30 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद में 6 से 8 लाख रुपये, और नगर पंचायतों में 3 लाख रुपये की सीमा तय की गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल गौलापार हल्द्वानी में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ

मतदाता सूची अपडेट
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए गए। जो युवा 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत तंत्र विकसित किया है। चुनावी बिगुल बजने के साथ, अब सभी पार्टियां और प्रत्याशी मैदान में उतरने को तैयार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440