10वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, गांव में पसरा मातम

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराखंड के गरुड़ क्षेत्र के पिंगलों गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोमती घाटी के ज्वणास्टेट गांव निवासी किशोर राजकीय इंटर कॉलेज मैगड़ीस्टेट में 10वीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि बीते दिन रात के भोजन के बाद उसकी मां ने उसे बकरी चराने के लिए जंगल जाने को कहा था, लेकिन वह बाहर जाने के बजाय अपने कमरे में चला गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची 6 लोगों की जान

शाम को जब उसकी मां वापस लौटी तो बेटे का कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोलने की कोशिश करने पर जब दरवाजा खुला, तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोर का शव फंदे से लटका हुआ था। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि किशोर पिछले तीन दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। पुलिस आत्महत्या और अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   मुलेठी खाने से किन बीमारियों में आराम मिलता है आइए बताते हैं

घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं और बेटे की मौत के पीछे की वजह जानने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440