उत्तराखंड में 12वीं की छात्रा से कक्षा के सहपाठी छात्र ने किया रेप, तबीयत बिगड़ने पर खुला मामला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां कनखल थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोपी कक्षा में ही पढ़ने वाले सहपाठी छात्र पर लगाया है। छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि छात्र ने छात्रा को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता छात्रा के पिता द्वारा दी गयी पुलिस को तहरीर में उनका कहना है कि उनकी बेटी कक्षा 12वीं में पढ़ती है। छात्रा की उसके क्लास में ही पढ़ने वाले लड़के से दोस्ती हो गई थी। बीते दिन लड़का उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ होटल में ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज की गई। साथ ही किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी गई। छात्रा जैसी ही घर पहुंची तो उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने जब छात्रा से तबीयत खराब होने के बारे में पूछा तो छात्रा ने पूरी घटना परिजनों को बता दी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। छात्रा के बालिग या नाबालिग होने की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है और होटल के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   रोने के बाद आंखें और दिमाग दोनों साफ हो जाते हैं? जानिए इसके पीछे का सच

Class 12 student raped by classmate in Uttarakhand, case opened after her health deteriorated

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440