सीएम धामी ने बुजुर्ग अम्मा संग जलाया दीप, श्री आनंद आश्रम के इजाओं का हुआ सम्मान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में उस समय भावुक पल देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री आनंद आश्रम की बुजुर्ग अम्मा रमूली बिष्ट को अपने साथ दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य दिया। यह दृश्य देख कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने आश्रम की भगवती देवी और सूज़ो देवी को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया। वहीं कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान देने वाले कनक चंद को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष शांति मेहरा और अध्यक्ष राम चंद्र गौड़ ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

इस मौके पर आश्रम के बुजुर्गों ने अध्यक्ष कनक चंद के मार्गदर्शन में कुमाऊनी लोकगीत “कैले बजे मुरली” और “बेडू पाको बार मासा” की धुन पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। बुजुर्गों की पोशाक, गायन और नृत्य ने न सिर्फ कार्यक्रम में चार चांद लगाए बल्कि सबको आश्चर्यचकित भी किया। उनकी मेहनत और जज़्बा वाकई सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 रही तीव्रता

समाज कल्याण विभाग के निदेशक चंद्र सिंह धर्मसत्तू ने बुजुर्गों की इस प्रस्तुति और कनक चंद के प्रयासों की विशेष प्रशंसा की। कनक चंद ने भी विभाग का आभार जताते हुए कहा कि “बुजुर्गों के लिए देहरादून आने-जाने, भोजन, आवास और सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था कर कार्यक्रम को यादगार बनाने में समाज कल्याण विभाग ने अहम योगदान दिया।”

जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम सहित विभागीय अधिकारियों का हर पल बुजुर्गों के साथ रहना कार्यक्रम को और भी विशेष बना गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440