चारधाम यात्रा के लिए सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश: बेहतर ट्रैफिक प्लानिंग, रियल टाइम मॉनिटरिंग और हाईटेक इंतजामों पर जोर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। आगामी चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक कर यातायात प्रबंधन और अन्य तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा आरंभ होने से कम से कम एक सप्ताह पूर्व सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Ad Ad

मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था को स्मार्ट तरीके से ऐसे स्थानों पर विकसित करने को कहा, जहां पर धर्मशाला, होटल, होमस्टे जैसे जरूरी संसाधन उपलब्ध हों। इसके साथ ही, स्लॉट बुकिंग सिस्टम को और अधिक प्रभावी और यूजर फ्रेंडली बनाने पर भी विशेष जोर दिया।

यह भी पढ़ें -   १५ अप्रैल २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने पुलिस को पिछले वर्ष की समस्याओं से सीख लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार लाने को कहा, ताकि जाम जैसी स्थितियों से बचा जा सके। इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट साझा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, गूगल मैप्स पर पार्किंग की जानकारी जोड़ने की व्यवस्था करने को भी कहा गया।

यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालु केवल रजिस्ट्रेशन के बाद ही यात्रा पर निकलें। इस बार 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन पंजीकरण की योजना लागू की गई है।

मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों पर पुलिस सहायता केंद्र, ड्रोन निगरानी, क्रैश बैरियर्स लगाने और वाहनों की फिटनेस की सघन जांच के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों और आपदा संभावित इलाकों में निगरानी को और मजबूत किया जाए।

यह भी पढ़ें -   इस पत्ते का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई फायदे हो सकते हैं, आइए जानते हैं

इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष यात्रा के लिए 50 थाने, 79 पुलिस चौकियां, 38 सीजनल चौकियां और 5850 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, 54 बॉटलनेक्स, 198 एक्सीडेंटल स्पॉट, 49 ब्लैक स्पॉट और 66 भूस्खलन संभावित स्थानों को चिह्नित कर वहां विशेष तैयारी की जा रही है।

बैठक में उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सभी विभागों के बीच समन्वय और टीमवर्क पर बल देते हुए यात्रा को सफल बनाने के लिए ठोस रणनीति अपनाने की बात कही।

Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440