समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब विज्ञान की पढ़ाई और भी रोचक और व्यावहारिक तरीके से सीखने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को 9 मोबाइल साइंस लैब्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये चलती-फिरती प्रयोगशालाएं अब राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर छात्रों को विज्ञान के मॉडल्स और प्रयोगों से रूबरू कराएंगी।


मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय में लैब्स के मॉडलों का अवलोकन किया और कहा कि यह पहल राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को नया आयाम देगी। पिछले वर्ष चार जिलों में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हो चुकी थी, जिसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब दूसरे चरण में अन्य जिलों में भी विस्तार दिया गया है।
यूकॉस्ट (उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि इस योजना के माध्यम से कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित जैसे विषयों को प्रयोगों के माध्यम से समझने का अवसर मिलेगा।
दूसरे चरण के तहत ये मोबाइल साइंस लैब्स अब उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चलाई जाएंगी।
कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव नितेश झा, यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डी. पी. उनियाल, परियोजना समन्वयक ई. जितेन्द्र कुमार, और अगस्त्या इंटरनेशनल संस्था के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440