नानकमत्ता पहुंचे सीएम धामी, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में की बड़ी घोषणाएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत नानकमत्ता पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में सहभागिता की। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनजाति समुदाय को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व सीएम धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण किया और लगभग 9.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष कर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में चलते-चलते धधक उठी थार, चार युवक कूदकर बचे, आधे घंटे में फायर टीम ने बुझाई आग

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजाति समुदाय के उत्थान को लेकर लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय के विकास हेतु करोड़ों रुपये की योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।

देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी जनजातीय समाज से आती हैं, जो इस समुदाय की बढ़ती शक्ति और गौरव का प्रतीक है।

-राज्य में 128 जनजातीय गाँव विकास योजनाओं के लिए चयनित किए गए हैं।
-चकराता और बाजपुर में आवासीय विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं।
-16 विद्यालय गुरुकुल पद्धति से संचालित होंगे।
-जनजाति समुदाय के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
-विवाह अनुदान राशि 50,000 रुपये निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें -   19 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी कीं, जिनमें—
-नानकमत्ता में निशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना
-किसानों के धान खरीद पोर्टल को पुनः शुरू कर तुलाई की व्यवस्था
-साधु नगर में कैलाश नदी पर पुल निर्माण
-नानक सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना
-बस स्टेशन का नाम ‘महाराणा प्रताप’ किए जाने की घोषणा शामिल है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के लोग उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री की ओर से किए गए विकास कार्यों एवं घोषणाओं का स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440