पंतनगर में सीएम धामी बोले- किसान ही भारत की असली ताकत, 5 हजार किसानों के बीच गिनाईं सरकार की बड़ी उपलब्धियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, पंतनगर/रुद्रपुर। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर आज पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि “देश तभी विकसित बनेगा जब किसान आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे।”

कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक तिलक राज बेहड़ समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लगभग 4 से 5 हजार किसान सम्मेलन में शामिल हुए।

सीएम धामी बोले – खेती मेरे लिए देव उपासना जैसी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह स्वयं खेती से जुड़े रहे हैं और आज भी जब समय मिलता है तो खेतीबाड़ी के काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान के साथ, खेत के साथ और विकास के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद किसानों का जो सशक्तिकरण हुआ है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में किसान ही केंद्र बिंदु हैं।

यह भी पढ़ें -   पत्रकार पर हमले का मामलाः नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अराजक बिल्डर अजीत चौहान और अनिल चौहान गिरफ्तार, स्टील रॉड बरामद

किसानों के लिए सीएम की बड़ी घोषणाएँ और उपलब्धियाँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को तीन लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज दिया जा रहा है।
-कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।
-किसानों की सिंचाई नहरों से मुफ्त की गई है।
-पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान।
-गेहूं और गन्ना फसल के समर्थन मूल्य में 20 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी।
-नई सेब नीति, कीवी नीति, स्टेट मिलेट मिशन और ड्रैगन फ्रूट योजना की शुरुआत।
-फसल बीमा योजना से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीट व रोग से सुरक्षा।
-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से देशभर में 11 करोड़ किसानों को सहायता, जिनमें उत्तराखंड के 9 लाख किसान शामिल।

यह भी पढ़ें -   धामी की कैबिनेट में 12 अहम प्रस्तावों को मंजूरी, उपनल कर्मियों के लिए राहत की तैयारी!

सीएम बोले -बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी ने बिहार चुनाव पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

राज्य की रजत जयंती पर किसानों को समर्पण का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपनी 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मना रहा है, और यह अवसर है कि हम सब मिलकर प्रदेश को कृषि, पर्यटन और तकनीक के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बीज से लेकर बाजार तक किसान की यात्रा आसान, सम्मानजनक और लाभदायक बनाना।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440