समाचार सच, नैनीताल। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से यहां नैनीताल में पिकनिक मनाने आये एक कोचिंग संस्था के कम्प्यूटर शिक्षक के अचानक पेट में दर्द उठने लगा। उसके साथी उसे आनन-फानन में बीडी पांडे चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक कोचिंग संस्था से करीब 50 छात्र-छात्राओं का ग्रुप दो शिक्षकों के साथ नैनीताल पिकनिक मनाने आये हुए थे। रविवार को करीब दो बजे मल्लीताल बड़ा बाजार में घूमते समय 22 वर्षीय कम्प्यूटर शिक्षक अनिकेत चौहान पुत्र विजेंद्र पाल सिंह निवासी अशोक नगर थाना मझोला जिला मुरादाबाद के अचानक पेट में जोर का दर्द उठने लगा। अनिकेत के बताने पर उसके साथी उसे नजदीक में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई की गई। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440