समाचार सच, हल्द्वानी। प्रिया गोल्ड बिस्कुट के स्वामी बीपी अग्रवाल के निधन पर नैनीताल जिले के सुपर स्ट्रोकिस्ट प्रदीप एजेन्सी के स्वामी प्रदीप अग्रवाल ने दुख प्रकट करते हुए वर्चुअल के माध्यम से शोक सभा की। उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।
जिले में वर्चुअल के माध्यम से आयोजित शोक सभा में प्रदीप एजेन्सी के एमडी मनीष अग्रवाल, एरिया मैनेजर गिरीश पाठक सहित जिले समस्त डिस्टीब्यूटर व बिस्कुट व्यापारियों ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एजेन्सी स्वामी प्रदीप अग्रवाल का कहना था कि बीपी अग्रवाल की मेहनत का नतीजा है कि प्रिया गोल्ड बिस्कुट बड़े ब्रांड स्थापित हो चुका है। अग्रवाल द्वारा वर्ष 1994 में ग्रेडर नोयडा में सूर्या फूड एंड एग्रो लिमिटेड कम्पनी शुरू करी थी। वहीं जिले के एमडी मनीष अग्रवाल ने बताया कि इनके द्वारा लखनऊ, सूरत, ग्वालियर सहित अन्य शहरों व राज्यों में बिस्कुट फैक्ट्री के साथ-साथ सूर्या समाचार चैनल के साथ मीडिया में कदम रखा है। उन्होंने बताया कि वह धार्मिक प्रवृत्ति के लिये जाने जाते थे। कई धार्मिक आयोजनों में इनकी अग्रिम भूमिका रहती थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










